Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को होगा तीनों किस्तों का भुगतान, बढ़ सकती हैं मंथली बेसिक सैलरी

photo courtesy google

मोदी सरकार की मंजूरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलने लगा है। जिसके केंद्रीय कर्मचारी काफी खुश हैं। बस अब कर्मचारी सरकार से मंथली बेसिक सैलरी को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी को बढ़ाने से इंकार कर दिया हैं। 28 जुलाई को राज्य सभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ऐसी किसी भी योजना पर कोई विचार नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- Sonu Sood राजनीति में होंगे शामिल! पंजाब विधानसभा चुनाव का बन सकते हैं बड़ा चेहरा

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को पहले 17 फीसद डीए मिल रहा था, लेकिन 1 जुलाई 2021 से इसे बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया गया। जनवरी 2020 में डीए 4 परसेंट बढ़ा था, फिर जून 2020 में 3 परसेंट बढ़ा और जनवरी 2021 में ये 4 परसेंट बढ़ा। अब इन तीनों किस्तों का भुगतान होना है, लेकिन, कर्मचारियों को अभी जून 2021 के महंगाई भत्ते का भी इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक, इसे भी जल्द ही जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Tiger Shroff का खतरनाक 'हवाई स्टंट', एक सेंकड में मारी 5 से ज्यादा Kick, बच्चे बिल्कुल भी न करें ट्राई

एआईसीपीआई के आंकड़ों की मानें, सातवें वेतन आयोग के तहत जून 2021 में महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होने जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो कुल डीए बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा। 31 परसेंट का भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ होगा। इतना ही नहीं, सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है। एचआरए इसलिए बढ़ाया गया है क्‍योंकि महंगाई भत्ता 25 फीसदी से ज्यादा हो गया है, इसलिए केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 परसेंट तक कर दिया है।