कार खरीदते वक्त आपके दिमाग में दो चीजें जरुर चलती होंगी, एक बजट और दूसरा माइलेज, क्योंकि पेट्रोल के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान हैं। महंगे पेट्रोल का एक तोड़ हैं, वो हैं सीएनजी। पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी की कीमत बेहद कम होती हैं। यही नहीं, सीएनजी की गाड़ियां माइलेज के मामले में भी बेहतर होती हैं। ऐसे में लोगों के बीच सीएनजी कारों की डिमांड ज्यादा बढ़ गई हैं। लोगों की इन्हीं डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई हैं। खास बात ये हैं कि इन कारों के कीमत बेहद कम और माइलेद पावरफुल हैं।
मारुति वैगनआर सीएनजी- मारुति सुजुकी की वैगनआर सीएनजी आपको सिर्फ 5.70 लाख रुपए में मिल सकती हैं। इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 60 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज की बात करें तो ये 32.52km/kg माइलेज देती हैं।
यह भी पढ़ें- पिज्जा डिलीवरी बॉय ऐसे बना करोड़पति, जानें कैसे कय किया 150 रु से 9 करोड़ रुपये का सफर
मारुति सुजुकी एस- प्रेसो- मारुति सुजुकी की मिनी एसयूवी कही जाने वाली ये कार जब भारत में लॉन्च हुई थी, तब इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये थी। ये कार अब कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है। जिसकी शुरुआती कीमत 5.06 लाख रुपये हैं। इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 55 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज 31.2km/kg हैं।
मारुति ऑल्टो सीएनजी- मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती हैचबैक कार ऑल्टो अब सिर्फ 4.66 लाख रुपए में, कंपनी ने 800cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 31.59 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसकी फ्यूल कैपिसिटी 60 लीटर की है और ये दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं माइलेज: 31.59 km/kg हैं।