Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: विराट कोहली ने खत्म कर दिया इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर! हर बार Playing 11 से रखते हैं बाहर

courtesy google

क्रिकेट मैच के दौरान विराट कोहली अपने समझदारी और खेल की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन इन दिनों वो एक खिलाड़ी के करियर को खत्म करने को लेकर चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा हैं कि कोहली ने इस खिलाड़ी को लंबे समय से अपनी टीम में सलेक्ट नहीं किया। अब आपके मन में इस खिलाड़ी के नाम को लेकर सवाल पैदा हो रहे होंगे, तो हम आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम उमेश यादव हैं। भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज उमेश यादव को लंबे समय से टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics 2020: विनोद कुमार को दिया 'अयोग्य', भारत के हाथ से छिना ब्रॉन्‍ज मेडल

दरअसल, इस वक्त मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर जैसे बॉलर टीम इंडिया में शामिल हैं। ऐसे में दूर-दूर तक उमेश यादव को टीम में शामिल होने का मौका मिलना नामुमकिन सा दिखाई दे रहा हैं। उमेश यादव की धीरे-धीरे वनडे और टी-20 टीम से पूरी तरह छुट्टी हो गई हैं। अब उमेश यादव को भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें कि उमेश यादव ने 48 टेस्ट मैच खेलें हैं। ये इंग्लैंड दौरा उनके लिए आखिरी मौका हैं।

यह भी पढ़ें- भारत की सबसे सस्ती CNG कारें यहां, 32 का माइलेज देने वाली गाड़ी मिल रही सिर्फ  3 लाख रु में!

उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 3 और मेलबर्न टेस्ट में एक विकेट लिया। उसके बाद चोटिल होने के चलते उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उमेश फिट ना होने के चलते टीम में जगह नहीं बना सके थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था।

विराट कोहली इस वक्त उमेश यादव के जगह युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा जता रहे हैं। उन्हें शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों नाम शामिल हैं। कोहली सिराज को हर एक टेस्ट में मौका देते हैं।