कोरोना वायरस का सामना अभी भी कई देश डटकर कर रहे हैं। इसका खात्मा करने के लिए कई देशों के वैज्ञानिक रिसर्च में जुटे हुए हैं। वैक्सीन के बाद अब कोराना वायरस से लड़ने के लिए एक और चीज सामने आई हैं। ये चीज हैं सांप का जहर, जी हां सांप के जहर से कोरोना वायरस का इलाज संभव हैं। ये दावा ब्राजील के वैज्ञानिकों ने किया हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि सांप के जहर में मॉलेक्यूल मौजूद होता हैं, तो कोरोना वायरस को मात देने में काफी आगे हैं। वैज्ञानिकों ने इसका ट्रायल बंदर पर किया।
ट्रायल में पाया कि जहर में मौजूद एक मॉलेक्यूल ने बंदर के सेल में कोरोना वायरस को बढ़ने से काफी हद तक रोक लिया। वैज्ञानिक अब इसे इंसानों के लिए तैयार करने में जुटे हैं। वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इंसानी सेल्स पर भी इस पदार्थ की जांच की जा सकती है। साइंटिफिक जर्नल मॉलेक्यूल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सांप के जहर में मौजूद मॉलेक्यूल से बंदर के सेल्स में वायरस के बढ़ने की क्षमता को 75 फीसदी तक रुक गया था। सांप के जहर का ये हिस्सा वायरस के खास प्रोटीन को रोकने में कारगर हैं।
बताया जा रहा हैं कि यह मॉलेक्यूल पेप्टाइड या अमीनो एसिड की चेन है, जो कोरोना वायरस की PLPro एंजाइम से जुड़ जाता है, जो अन्य सेल्स को नुकसान पहुंचाए बिना वायरस को रोकने में मदद करता हैं। आपको यहां बता दें कि jararacussu नाम के सांप को लेकर ये रिचर्स की हैं। jararacussu ब्राजील के सबसे लंबे सांपों में से एक है। इसकी लंबाई करीब 6 फीट तक होती है। एक इंटरव्यू के दौरान गीडो ने कहा था कि अपनी एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए पहले ही पहचाने जाने वाले पेप्टाइड को लैब में तैयार किया जा सकता है। इसके चलते सांपों को पकड़ना या पालना जरूरी नहीं है।