Hindi News

indianarrative

Anushka Sharma ने जाकिर खान का पोस्ट किया शेयर, Virat Kohli ने कुछ यूं दिया अपना रिएक्शन

courtesy google

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने ना केवल उनके परिवार बल्कि उनके फैंस भी सदमे में हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे है। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक पोस्ट शेयर की, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्ट को सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पोस्ट पर विराट कोहली ने रिएक्ट किया हैं। दरअसल, पोस्ट के जरिए अनुष्का शर्मा ने सेलिब्रिटी की मौत पर की जाने वाली मीडिया कवरेज नाराजगी जताई है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कलाकारों की मौत का तमाशा बनाए जाने का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें- केरल में इस खतरनाक वायरस से बच्चे की हुई मौत? जानें इसके लक्षण और इलाज

अनुष्का शर्मा ने स्टैंड-अप कॉमिडियन जाकिर खान की पोस्ट को शेयर किया है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर जाकिर खान की को पोस्ट शेयर किया है। जाकिर खान की पोस्ट में लिखा- 'वह तुम्हें इंसान नहीं समझते, इसलिए है नहीं कोई लाइन, ना कोई बाउंड्री है। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं, बस तस्वीर लेने का एक और मौका है, जितनी हो सके उतनी। यह वैसे है जैसे दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे। ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियो, दो स्टोरीज एक पोस्ट और बस खत्म।'

यह भी पढ़ें- Salman Khan के सामने Katrina Kaif ने किया तुर्की के मंत्री के साथ किया lunch, खिचंवाई नॉनस्टॉप तस्वीरें

पोस्ट में आगे लिखा- 'इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी। रोती मां भी तमाशा। गम से टूटा हुआ बाप तमाशा। बेसुध बहन, हिम्मत हारे हुए भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा है। तुम जिंदा होते तो बात अलग थी। तुम्हारे मरने के बाद, तुम्हारे रोते-बिलखते अपने अब उनकी भूख मिटाएंगे। बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने। जीते जी ये बात मालूम रहे तो तुम्हे शायद मलाल कम होगा आखिरी बार आंखे बंद होने से पहले। इसलिए खुश रहो, अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ। बस उनके लिए मत जीना। जितना बचा है, अपने लिए जीना। क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो।'