Hindi News

indianarrative

पंजशीर में पाकिस्तान ने अमरुल्‍ला सालेह के घर पर की बमबारी, तालिबान ने की अहमद मसूद के प्रवक्‍ता की हत्या

courtesy google

अफगानिस्‍तान के पंजशीर घाटी में तालिबान के खूनी मंजर जारी हैं। यहां से पाकिस्‍तानी सेना द्वारा बमबारी और ड्रोन हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान ने अपने सबसे बड़े दुश्‍मन अमरुल्‍ला सालेह के घर को फाइटर जेट और ड्रोन से हमला किया हैं। अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्‍तान हेल‍िकॉप्‍टर और ड्रोन विमान से लगातार पंजशीर घाटी में तालिबान की मदद के लिए बमबारी कर रहा हैं। इस दौरान अमरुल्‍ला सालेह के घर को निशाना बनाया गया। जिसके बाद अमरुल्‍ला सालेह पंजशीर के पहाड़ों में कहीं सुरक्षित स्‍थान पर चले गए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ साजिश रच रहा चीन, बॉलीवुड से लेकर तकनीकी उद्योग में पैसे निवेश कर पैदा कर रहा खतरा

यह पाकिस्‍तानी हमला ऐसे समय पर हुआ है जब पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ जनरल फैज इन दिनों काबुल के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को भीषण लड़ाई के दौरान अहमद मसूद के प्रवक्‍ता फहीम दश्‍ती की मौत हो गई। यही नहीं पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद केअफगानिस्‍तान के पंजशीर घाटी में तालिबान के खूनी मंजर जारी हैं। यहां से पाकिस्‍तानी सेना द्वारा बमबारी और ड्रोन हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान ने अपने सबसे बड़े दुश्‍मन अमरुल्‍ला सालेह के घर को फाइटर जेट और ड्रोन से हमला किया हैं। अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्‍तान हेल‍िकॉप्‍टर और ड्रोन विमान से लगातार पंजशीर घाटी में तालिबान की मदद के लिए बमबारी कर रहा हैं। इस दौरान अमरुल्‍ला सालेह के घर को निशाना बनाया गया। जिसके बाद अमरुल्‍ला सालेह पंजशीर के पहाड़ों में कहीं सुरक्षित स्‍थान पर चले गए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ साजिश रच रहा चीन, बॉलीवुड से लेकर तकनीकी उद्योग में पैसे निवेश कर पैदा कर रहा खतरा

यह पाकिस्‍तानी हमला ऐसे समय पर हुआ है जब पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ जनरल फैज इन दिनों काबुल के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को भीषण लड़ाई के दौरान अहमद मसूद के प्रवक्‍ता फहीम दश्‍ती की मौत हो गई। यही नहीं पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के भतीजे जनरल साहिब अब्‍दुल वदूद झोर की भी मौत हो गई है। दश्‍ती जमात-ए-इस्‍लामी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता थे। इस बीच अहमद मसूद ने तालिबान को पूरे विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का प्रस्‍ताव दिया है। उन्‍होंने कहा कि वो धार्मिक विद्वानों के बातचीत के प्रस्‍ताव का स्‍वागत करते हैं।

 

यह भी पढ़ें- शुक्र और मंगल ने बदली अपनी चाल, इन तीन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव, छिन जाएगी नौकरी और कमजोर होंगे आर्थिक हालात'

 

उनका यह प्रस्‍ताव ऐसे समय पर आया है जब पंजशीर घाटी के हर जिले तक तालिबानी पहुंच गए हैं और दोनों ही ओर से भीषण जंग जारी है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने पंजशीर को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है और पाकिस्‍तानी इसमें उसमें मदद कर रहे हैं। अहमद मसूद ने तालिबान से सीजफायर का आह्वान किया है। बताया जा रहा है कि तालिबान के साथ जंग में अहमद मसूद को भारी नुकसान पहुंचा है और वो सुरक्षित स्‍थान पर चले गए हैं। मसूद पक्ष ने कहा है कि तालिबान पंजशीर घाटी से वापस जाए, इसके बदले में वे भी अपनी सैन्‍य कार्रवाई को बंद कर देंगे।  भतीजे जनरल साहिब अब्‍दुल वदूद झोर की भी मौत हो गई है। दश्‍ती जमात-ए-इस्‍लामी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता थे। इस बीच अहमद मसूद ने तालिबान को पूरे विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का प्रस्‍ताव दिया है। उन्‍होंने कहा कि वो धार्मिक विद्वानों के बातचीत के प्रस्‍ताव का स्‍वागत करते हैं।

 

यह भी पढ़ें- शुक्र और मंगल ने बदली अपनी चाल, इन तीन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव, छिन जाएगी नौकरी और कमजोर होंगे आर्थिक हालात'

 

उनका यह प्रस्‍ताव ऐसे समय पर आया है जब पंजशीर घाटी के हर जिले तक तालिबानी पहुंच गए हैं और दोनों ही ओर से भीषण जंग जारी है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने पंजशीर को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है और पाकिस्‍तानी इसमें उसमें मदद कर रहे हैं। अहमद मसूद ने तालिबान से सीजफायर का आह्वान किया है। बताया जा रहा है कि तालिबान के साथ जंग में अहमद मसूद को भारी नुकसान पहुंचा है और वो सुरक्षित स्‍थान पर चले गए हैं। मसूद पक्ष ने कहा है कि तालिबान पंजशीर घाटी से वापस जाए, इसके बदले में वे भी अपनी सैन्‍य कार्रवाई को बंद कर देंगे।