Hindi News

indianarrative

इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर ये सरकार देगी 50000 रुपये, जल्दी करें… ये ऑफर पहले 1000 ग्राहकों के लिए

courtesy google

पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों के ओर रुख कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया हैं। इस ऐलान के पीछे का मकसद राज्य में पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने और प्रदूषण को कम करना हैं। 

यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2021:  गणपति बप्पा की पूजा में जरुर चढ़ाए ये चीजें, खुलेगी किस्मत, भर जाएंगी खाली जेब  

उत्तराखंड के सीएम ने ऐलान किया हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सरकार की और से 50000 रुपये दिए जाएंगे। ये ऑफर सिर्फ पहले 1000 ग्राहकों के लिए हैं। राशि का ब्यौरा देते हुये उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहनों के मामले में कीमत के दस प्रतिशत दी जायेगी। वहीं चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में उनके दाम का पांच प्रतिशत यानी 50,000 रुपये दी जायेगी।

यह भी पढ़ें- ग्रह-नक्षत्र से खेल गणपति बप्पा इन राशियों के लिए लाएंगे खुशहाली, आने वाले दिनों में लगने वाली हैं लाखों की लॉटरी

उत्तराखंड सीएम धामी ने कहा कि प्रोत्साहन राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये बैक एंडेड सब्सिडी के तौर पर बैंकों, वित्तीय संस्थानों और डीलरों को दी जायेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये बनाये जाने वाले पहले 250 चार्जिंग स्टेशनों पर लगने वाला इलेक्ट्रिक अधिभार दो साल तक घरेलू श्रेणी में रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्थान इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन खोल सकता है। इसके लिये नगर निगम से अनुमति लेनी होगी।