अगर आप वाहन चलाते हैं, तो उसे स्टार्ट करने से पहले अच्छे से चेक कर लें, कही ऐसा न हो आपके वाहन में छिपकर सांप बैठा हो। सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें सांप स्कूटी के ऐसे हिस्से में छिपकर बैठा हैं, जहां किसी को भी शक न हो। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
Such guests during rains are common…
But uncommon is the method used to rescue it. Never ever try this😟 pic.twitter.com/zS4h5tDBe8— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 7, 2021
वीडियो में एक शख्स स्कूटर के अंदर से एक सांप निकालते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इस शख्स ने सांप को निकालने के लिए नया तरीका अपनाया है। ये सांप कोई मामूली सांप नहीं बल्कि कोबरा हैं। इस कोबरे सांप को आसपास खड़े लोग अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। वीडियो में जैसे ही आदमी स्कूटी का बोनट खोलने की कोशिश करता है तो कोबरा अपना फन फैलाए हमला करने के लिए तैयार हो जाता है।
And from the twitter account of the irrepressible @susantananda3 an amazing post
Unusual way of rescuing a cobra;as @susantananda3 says “never try this ever”
Absolutely Awesome!@wildsaba @PraveenIFShere @pargaien @drqayumiitk @surenmehra @AnkitKumar_IFS
pic.twitter.com/3U0khMxyuJ— Rajiv Kunwar Bajaj (@rkbnow) September 7, 2021
जो भी सांप के पास जाने की कोशिश करता है, उसे कोबरा अपे फन और फूंकार से डराने की कोशिश करता हैं। कोबरा को पकड़ने के लिए सांप रेस्क्यू करने वाला एक बड़े पानी की खाली बोतल अपने हाथों में लेता है। इस बोतल में वो सांप को अंदर घुसाने की कोशिश करता है। कई बार उसकी यह कोशिश नाकाम होती है लेकिन फिर एक बार सांप बोतल के अंदर आधा ही जाता है कि वापस बाहर निकल जाता है। फिर कुछ ही देर में सांप खुद को बोतल के अंदर घुसा लेता है और रेस्क्यूअर बोतल की ढक्कन को बंद कर देता है।