Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: सितंबर की सैलरी के साथ मोदी सरकार देगी 11% बढ़ा हुए DA, 2 महीने का भी मिलेगा एरियर

courtesy google

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर राहत दी। इसके बाद राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की राह पर चल पड़ी हैं। इस कड़ी में गुजरात सरकार ने भी अपनी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, यानी अब इन कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होने वाला है। गुजरात सरकार के कर्मचारियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी 1 जुलाई 2021 से लागू माना जाएगा। इस बढ़ोत्तरी के बाद गुजरात के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़कर 28% हो गया है।

यह भी पढ़ें- 19 सितंबर तक गणपति बप्पा रखेंगे इन 4 राशियों पर एक्ट्रा ध्यान, बुरा साया होगा दूर, बैंक में पैसा होगा भरपूर    

केंद्र सरकार और गुजरात के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक-समान हो गया है। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का फायदा राज्य के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने ऐलान किया। राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा उन्हें सितंबर की सैलरी से ही मिलेगी। सीएम पटेल ने कहा कि महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का फायदा 9.61 लाख राज्य सरकार और पंचायत के कर्मचारियों को होगा। इसके साथ ही 4.5 लाख पेंशनभोगियों को भी इसका फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 19 सितंबर तक गणपति बप्पा रखेंगे इन 4 राशियों पर एक्ट्रा ध्यान, बुरा साया होगा दूर, बैंक में पैसा होगा भरपूर

गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, नॉन-प्रैक्टिस अलाउंस को हरी झंडी दे दी है। डीए में 11 परसेंट की बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर हर महीने 378 करोड़ रुपए का खर्च बढ़ेगा। गुजरात के डिप्टी सीएम पटेल ने यह भी बताया कि सितंबर की सैलरी के साथ डीए भी आएगा। जुलाई का एरियर अक्टूबर की सैलरी के साथ आएगा और अगस्त का एरियर अगले साल जनवरी में मिलेगा, जबकि सितंबर का बढ़ा हुआ डीए इसी महीने की सैलरी के साथ मिल जाएगा।