पीएम मोदी ने आज कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बीच खबर सामने आ रही हैं कि टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज को मंजूर कर लिया गया है। वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने पैकेज को लेकर की गई बातचीत में एजीआर की रकम चुकाने को लेकर समय मांगा था। खबर हैं कि कंपनियों को 4 साल का समय मिल सकता है। इसको लेकर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
राहत पैकेज के मंजूर होते ही टेलीकॉम शेयरों में तेजी से उछाल देखने को मिला हैं। भारतीय एयरटेल ने रिकॉर्ड तोड़ा हैं। एयरटेल 732.80 रुपए प्रति शेयर का लेवल छू चुका है। दरअसल, पिछले पांच दिन में भी भारतीय एयरटेल का शेयर 45 रुपए से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। सबसे ज्यादा असर वोडाफोन-आइडिया के शेयर में देखने को मिला। करीब शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान करीब एक बजे वोडा का शेयर 9 रुपए 30 पैसे के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयर में 50.42 परसेंट की तेजी आ चुकी है।
बीएसएनएल-एमटीएनएल के लिए भी बड़ा ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि बीएसएनएल-एमटीएनएल पर भारी कर्ज है। ऐसे में ये राहत पैकेज इनके लिए नई उम्मीद है। माना जा रहा है कि कर्ज को इक्विटी में बदला जा सकता है। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने जून 2021 में कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में अपनी हिस्सेदारी सरकार को सौंपने की पेशकश की थी। साथ ही कहा था कि अगर सरकार चाहे तो वह ये हिस्सेदारी किसी सक्षम घरेलू वित्तीय फर्म को भी सौंपने को तैयार हैं। ब्रिटेन की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन की भारतीय इकाई और बिड़ला की आइडिया सेल्युलर लिमिटेड के विलय के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड बनी थी।