अगर आपका बच्चा इंस्टाग्राम या फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहता है, तो ये खबर जरुर पढ़ें। दरअसल, इंस्टाग्राम बच्चों को धीरे-धीरे बीमार कर रहा हैं। इससे आपके बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं। इसका खुलासा फेसबुक के इंटरनल स्टडी में हुआ है। स्टडी में पाया गया कि इंस्टाग्राम ऐप किशोरों के लिए हानिकारक है। फेसबुक की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम कम उम्र के बच्चों को इस तरह प्रभावित कर रहा है कि उन्हें आत्महत्या तक के ख्याल आने लगते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, 32 फीसदी किशोर लड़कियों ने कहा कि इंस्टाग्राम उन्हें बॉडी को लेकर काफी बुरा महसूस कराता है।
फेसबुक की रिपोर्ट में पाया कि इंस्टाग्राम पर जो चीज सबसे ज्यादा खतरनाक हैं, वो हैं- 'मेकअप है', कम उम्र के बच्चे इंस्टाग्राम पर सुंदर दिखना चाहते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो वे डिप्रेस्ड हो जाते है। इंस्टाग्राम हर 3 में से 1 लड़की में बॉडी इमेज की समस्या को बदतर बनाता है। आपको बता दें कि फेसबुक 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंस्टाग्राम का एक वर्जन भी बना रहा है। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि फेसबुक इंस्टाग्राम के एक नए वर्जन पर काम कर रही है, जो केवल 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होगा।
कंपनी ने कहा था कि किशोरों के लिए सबसे सुरक्षित एक्सपीरियंस के साथ इंस्टाग्राम का नया वर्जन आएगा। इंस्टाग्राम बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीरता से कदम उठा रही है। हाल ही में कंपनी ने टीनएजर्स को अनजान और संदिग्ध वयस्कों से सुरक्षित रखने के लिए भी कई कड़े सुरक्षा कदम उठाए हैं। इंस्टाग्राम ने नई पॉलिसियां पेश की हैं, जिससे वयस्क यूजर्स के लिए एक टीनएजर्स के संपर्क में रहना मुश्किल हो जाएगा यदि वह टीनएजर्स द्वारा फॉलो नहीं किए जा रहे हैं तो कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स भी पेश किए जो टीनएजर्स को उनके संपर्क में रहने के लिए वयस्क यूजर के संदिग्ध व्यवहार के बारे में अलर्ट करेगा।