Hindi News

indianarrative

Sridevi के 6 करोड़ की वजह से Ramya Krishnan बनी थीं ‘बाहुबली’ की राजमाता, बोल्ड सीन्स ने मचाया था धमाका

Courtesy Google

फिल्म 'बाहुबली' की राजमाता शिवगामी यानी राम्या कृष्णन आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। राम्या का जन्म 15 सिंतबर 1970 में चेन्नई में हुआ। साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस राम्या कृष्णन अभी तक तकरीबन 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन उनको असली पहचान   'बाहुबली' से मिली। उन्हें हर कोई राम्या कृष्णन को राजमाता शिवगामी देवी के किरदार से जानता है। राम्या ने अपने करियर में कई भाषाओं में काम किया। जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्में शामिल है। अपनी मेहनत को के दम पर उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते।

यह भी पढ़ें- Swiggy हो या  Zomato! ऑनलाइन खाना मंगाना पड़ेगा महंगा,  17 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लेंगी बड़ा फैसला 

राम्या फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में गोविंदा के साथ रोमांस भी कर चुकी हैं। राम्या ने महज 13 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म मलयालम में 'नेराम पुलरमबोल' थी। वहीं उनकी पहली हिंदी फिल्म 'दयावान' थी। जिसमें उनके साथ विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित नजर आई थी। इसके अलावा, उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया। जिसमें वजूद, बड़े मियां छोटे मियां, शपथ, लोहा, चाहत, बनारसी बाबू, क्रिमिनल, परंपरा, खलनायक और दयावान शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने कई बोल्ड सीन किए।

यह भी पढ़ें- मैगी लवर्स ने किया एक और नया एक्सपेरिमेंट, बना डाला 'मैगी मिल्कशेक', क्या आपने ट्राई ये नई डिश

फिल्म 'वजूद' में राम्या ने लिप-लॉक करती देखी गईं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि राम्या को बाहुबली फिल्म दिलाने के पीछे श्रीदेवी का अहम योगदान है। दरअसल, बाहुबली के लिए एस एस राजामौली की पहली पसंद श्रीदेवी थी। लेकिन श्रीदेवी इस रोल के लिए काफी महंगी फीस की डिमांड कर रही थी। बताया जा रहा हैं कि श्रीदेवी ने फिल्म के लिए 6 करोड़ मांगे थी। साथ ही फाइव स्टार होटल के पूरे फ्लोर को बुक करने के लिए भी कहा। फीस और डिमांड ज्यादा होने की वजह से डायेरक्टर एस.एस राजामौली ने राम्या कृष्णन को साइन किया था और ये फिल्म राम्या के लिए मील का पत्थर साबित हुई।