दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर आज सुबह से बारिश हो रही हैं। इस दौरान दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बारिश की बूंदों से मौसम और भी सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने के कारण तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है।
Beautiful day #DelhiRains #delhiweather pic.twitter.com/sALpg6Cgtl
— sunshine (@tenderheart_525) September 15, 2021
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में बारिश रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इस बार दिल्ली में अभी तक 1146 मिमी के करीब बारिश दर्ज की गई है, जो कि बीते 46 सालों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले साल 1975 में दिल्ली के सफदरजंग पर 1155 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम में हो रहे बदलाव और हिंद महासागर में दो मौसमी परिस्थितियों के सक्रिय होने का असर दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। आमतौर पर जुलाई-अगस्त में होने वाली भारी बारिश सितंबर माह में खूब देखने को मिल रही है।
दिल्ली-एनसीआर में काले घने बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर अंधेरा भी छाया हुआ है। अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार हैं। https://t.co/Zn4lWf5MEY#DelhiWeather #DelhiRains pic.twitter.com/eRWlSGxoOm
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) September 16, 2021
यह भी पढ़ें- Sonu Sood के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, जानें क्या हैं पूरा मामला
दिल्ली एनसीआर के अलावा, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यूपी के करीब 30 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद और औरैया शामिल हैं।