भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। जहां चार पहियों की अपनी अलग मार्केट है तो दो वहीं, दो पहिया वाहनों की अपनी अलग ही डिमांड है। इस वक्त ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी डिमांड है, कंपनी ने एक बार फिर से इसकी बुकिंग ओपन कर दी है।
यह भी पढ़ें- महिंद्रा-Tata को पीछे छोड़ ये बनी इंडिया की बेस्ट सेलिंग SUV कार
पिछली बार जब ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग ओपन की थी तो ये मात्र 2 दिनों में 1100 करोड़ की बिजनेस की। कंपनी ने अब एक बार फिर से अपनी दोनों ईवी स्कूटरों एस1 और एस1 प्रो की बुकिंग शुरू कर दी है। ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर 499 रुपए की राशि के लिए बुकिंग फिर से खोली गई है। सितंबर 2021 में, ओला इलेक्ट्रिक ने केवल दो दिनों में 1,100 करोड़ की बिक्री की घोषणा की। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अगली खरीद विंडो 1 नवंबर, 2021 को फिर से खुलेगी।
बता दें कि, परचेज विंडो बंद होने के बाद भी ग्राहको olaelectric.com पर जाकर स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा दिवाली से ठीक पहले 1 नवंबर को दोबारा परचेज विंडो खोली जाएगी। इस दूसरी सेल में ओला एस1 और एस1 प्रो की बिक्री करेगी।
यह भी पढ़ें- ढूंढ रहे हैं सस्ती Electric Scooter, तो यहां दौड़ाएं नजर
ओला एस1 की कीमत की बात करें तो इसके लिए कंपनी ने 99,999 रुपए रखी है और एस1 प्रो के लिए कंपनी ने 1,29,999 रुपए कीमत रखी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की फेम2 सब्सिडी और राज्य सरकारों की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से सब्सिडी की रेट तय की है जिसके आधार कहीं कम तो कहीं ज्यादा है।