भारतीय बाजार के लिए मारुति सुजुकी नेक्स्ट-जेनरेशन सेलेरियो जल्द उतारने की तैयार कर रही है। इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है, इस दौरान कई बार इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमें इसकी डिजाइन का खुलासा हुआ था। कंपनी ने हाल ही में नई जनरेशन की सेलेरियो के लिए एक मीडिया इनवाइट भेजा है और इस कार को लॉन्च करने की ओर इशारा किया है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो मारुति सुजुकी नेक्स्ट-जेनरेशन सेलेरियो नवंबर के तीसरे सप्ताह में लॉन्च की जा सकती है। चुनिंदा मारुति एरिना डीलरशिप ने पहले से ही हैचबैक के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इसके डिजाइन के बारे में बाद करें तो बाहरी स्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है, इसमें एक फ्लैटर बोनेट, नए हेडलैंप और एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और बम्पर दिया जाएगा। पीछे की ओर एक रिपोजिशन्ड हाई-माउंट स्टॉप लैंप मिलेगा। दरवाजे के हैंडल का डिजाइन भी अलग होगा और अलॉय व्हील भी नए होंगे।
खबरों की माने तो कंपनी ने इसे इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव किया है। डैशबोर्ड का डिजाइन पूरी तरह से अलग होगा और अपहोल्स्ट्री भी अलग होगी। यह भी कहा जा रहा है कि, यह कार हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन से जोड़ा जाएगा। नेक्स्ट-जेन सेलेरियो पर दो इंजन विकल्प होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ दो लाख में मिल रही Hyundai की यह ज्यादा बिकने वाली कार- देखिए माइलेज
कीमत की बात करें तो इस वक्त मारुति सेलेरियो की कीमत 4.65 लाख रुपए से 6.0 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है और माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनेरेशन सेलेरियो की कीमत इससे थोड़ी अधिक होगी।