भारतीय क्रिकेट टीम 9साल बाद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। यह टीम इंडिया के साथ-साथ पूरे देश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। पूरे देश को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थी लेकिन अब देश के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में टीम इंडिया पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं और अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के फ्लॉप शो की वजह बताई है।
बता दें कि, टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था, जिसके कारण टीम इंडिया को हार मिली और वही घातक साबित हुई। इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि, क्यों टीम इंडिया ने मजबूत दावेदार होकर भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही घुटने टेक दिए। सुनील गावस्कर ने 2चीजों को धातक बताया है। अपने एक बयान में उन्होंने बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों पर ही बात की, उन्होंने इसकी पहली वजह बल्लेबाजों का पावरप्ले को अच्छे से नहीं भुनाना रहा। उनका मानना है कि ये समस्या सिर्फ इसी टूर्नामेंट में नहीं बल्कि इससे पहले खेले ICC टूर्नामेंट की में भी देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि, पहले 6ओवप में जिस तरह की बल्लेबाजी होनी चाहिए थी उस तरह की देखने को नहीं मिली। पहले 2मौचों में भारतीय बल्लेबाजों से जैसी उम्मीद थी उन्होंने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। पहले 6ओवर में सिर्फ 2प्लेयर ही 30यार्ड घेरे के बाहर होते हैं। लेकिन भारत ने इसका फायदा नहीं उठाया, पिछले कई टूर्नामेंट्स से भारत इसका फायदा नहीं उठा पा रहा। अच्छे गेंदबाजों वाले मजबूत विरोधी के आगे भारतीय टीम बड़ा स्कोर कर पाने में नाकाम दिखी है।
इसके आगे उन्होंने दूसरी वजह फील्डिंग बातते हुए कहा कि, अगर न्यूजीलैंड की फील्डिंग देखें, जिस तरह से वो गेंद पर झपटते हैं, रन बचाते हैं, कैच लेते हैं वो कमाल के होते हैं। अगर अटैक में जान ना हो तो पिच सपात हो तो भी बेहतर फील्डिंग से मैच में फर्क पैदा किया जा सकता है। लेकिन अगर आप भारतीय टीम को देखें तो सिर्फ 3-4खिलाड़ियों को छोड़कर आप बाकी प्लेयर्स से रन बचाने या फील्ड पर डाइव लगाने की उम्मीद नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 के हाथ से जाते ही BCCI ने जमकर लगाई Team India को लताड़
इस वक्त सिर्फ गावस्कर ही नहीं बल्कि कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी टीम इंडिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इधर टीम के गेंदबाज कोच और गेंदबाज जसप्रीत बुमरान ने इस फ्लॉप शो की वजह थकान बताए, उनका मानना था कि आईपीएल और टी20 विश्व कप के बीच टीम को ब्रेक मिलना चाहिए था। जिसके बाद BCCI ने लताड़ लगाते हुए कहा, उन्हें किसी ने आईपीएल में खेलने से रोका नहीं था अगर उन्हें फर्क के बारे में पता था तो IPL नहीं खेलना चाहिए था। BCCI ने हर तो चीज मुहैया कराई जिसकी टीम को जरूरत थी, यहां तक की टीम के परिवार वालों के रहने के भी प्रबंध कराया गया था।