Hindi News

indianarrative

18 साल बाद Team India भिड़ेने जा रही नामीबिया, हल्के में न लें! देख लें पहले पूराना रिकॉर्ड

Team India 18 साल बाद भिड़ेगी नामीबिया से

टी20 वर्ल्ड कप के ने न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ विराट कोहली की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अगर इस मैच में कीवी टीम हारती तो ही भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम इंडिया अब औपचारिकता के लिए अपना आखिरी मैच नामीबिया के साथ खेलेगी।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के कोच ने बताया कहां गलती हो गई, बोलें- काश IPL के बाद ऐसा होता तो T20 World Cup की ट्रॉफी हमारी होती

भारत और नामीबिया के मुकाबले के साथ T20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 स्टेज का भी अंत हो जाएगा। इसके बाद शुरू होगी सेमीफाइनल की रेस, जिससे भारत और नामीबिया दोनों ही बाहर हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों की चाहत अब बस इतनी होगी कि टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत जीत के साथ करें। दोनों टीमें टी 20 की इंटरनेशनल पिच पर इससे पहले कभी नहीं भिड़े हैं। यो टीमें पहली बार आमे सामने होंगी। अफगानिस्तान की हार ने भारतीय खिलाड़िओं तो झकझोर दिया है। ऐसे में अब अपना अंतिम मैच टीम इंडिया जीत के लिए खेलेगी।

यह भी पढ़ें- NZ vs AFG: टूट गया भारत का विराट सपना, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोया, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर

टी 20 इंटरनेशनल में भले ही दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी लेकिन इससे पहले भी भारत 18 साल पहले 2003 में नामीबिया से वनडे वर्ल्ड कप में टकरा चुकी हैं। भारत ने उस मैच में नामीबिया को 181 रन के बड़े अंतर से हराया था। T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और नामीबिया अपना अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेंगी। पिछले 4 मुकाबलों में भारत ने 2 जीत और 2 हारे हैं। वहीं नामीबिया सिर्फ एक मैच जीत सकी है।