Hindi News

indianarrative

टीम इंडिया के कोच ने बताया कहां गलती हो गई, बोलें- काश IPL के बाद ऐसा होता तो T20 World Cup की ट्रॉफी हमारी होती

टीम इंडिया तो कोच का आया बयान

भारतीय क्रिकेट टीम 9 साल बाद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। टीम इंडिया प्रदर्शन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था, जिसके कारण टीम इंडिया को हार मिली और वही घातक साबित हुई। टीम इंडिया की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले की दावेदारी खत्म हो गई है। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर अलग-अलग कारणों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जिसे लेकर अब कोच ने कहा है कि अगर टीम को आईपीएल 2021 और विश्व कप के बीच ब्रेक मिलता तो उन्हें फायदा होता।

यह भी पढ़ें- NZ vs AFG: टूट गया भारत का विराट सपना, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से धोया

टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल खड़ें हो रहे हैं, जिसमें बायो-बबल की थकान भी जिम्मेदार मानी जा रही है। टीम के सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस बयान के बाद टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी यही बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर आईपीएल 2021 और विश्व कप के बीच भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ा आराम मिलता, तो टीम का प्रदर्शन शायद ऐसा नहीं होता।

यह भी पढ़ें- T20 WC में Team India को मिला गहरा घाव, विराट कोहली की ये 5 गलतियां सब ले डूबी

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच अरुण ने नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि, 6 महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है। मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद से खिलाड़ी घर नहीं गए हैं। वे 6 महीने से बायो-बबल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है। आईपीएल और विश्व कप के बीच एक छोटा सा ब्रेक खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकता था।