Hindi News

indianarrative

UP Board Exam को लेकर बड़ा अपडेट, चुनाव के बाद हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम

UP Board Exam

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  की 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPBSE) 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम चुनाव के बाद कराने की योजना बना रहा है। वहीं, प्रीबोर्ड एग्जाम 1 जनवरी 10 जनवरी के बीच कराए जा सकते हैं। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने के इसकी वजह से बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का संभावना है।

शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस फैसले से 51 लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित हो सकते हैं। 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए अप्लाय करने वाले छात्रों की संख्या करीब 27 लाख और 12वीं के छात्रों की संख्या करीब 23 लाख है।  पहले 10 वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में होने वाले थे। लेकिन अब फरवरी और मार्च के महीने में चुनाव होने हैं। जिसके चलते बोर्ड परीक्षा करान संभव नहीं है।