भारतीय बाजारों में इन दिनों SUV वाहनों का खूब दबदबा है। वाहन निर्माता कंपनियां इन दिनों SUV वाहनों पर खास ध्यान दे रही हैं। इस कड़ी में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ खूबसूरत SUV कारें लॉन्च हो रही है। इस वक्त घरेलू बाजार में कई सारी धांसू SUV कारें हैं जिनकी लोकप्रियता काफी ज्यादे है लेकिन सबसे आगे एक SUV का निकली है जो सबसे ज्यादा बिकी है।
यह भी पढ़ें- भारत में एक दो नहीं बल्कि इतनी SUV लॉन्च करने जा रही है Maruti Suzuki
नवंबर के महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार मारुति की ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) है। नवंबर 2021में विटारा ब्रेजा की कुल 10,760यूनिट्स बिकी हैं। बीते साल नवंबर के मुकाबले ब्रेजा ने 37.28फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। नवंबर 2020में इस एसयूवी की 7,838यूनिट्स बिकी थीं। लिस्ट में दूसरे पायदान पर Hyundai Creta एसयूवी रही, जिसकी बीते महीने कुल 10,300यूनिट्स बिक पाई हैं।
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की शुरूआती कीमत 7.61लाख रुपये से लकेर 11.10लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS/138Nm) मिलता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसके फीचर्स पर भी खासा ध्यान रखा है, इसमें क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर और पुश-बटन स्टार्ट/ स्टॉप जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि, तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन रही है। जो नवंबर 2021 में कुल 9,831 यूनिट्स बिकी है। बीते साल नवंबर के मुकाबले 63.28 फीसदी की इसमें ग्रोथ आई है। नवंबर 2020 में इस एसयूवी की 3,180 यूनिट्स बिकी थी। चौथे और पांचवे पायदान पर किया सेल्टोस और हुंडई की वेन्यू है जो बीते महीने इनकी क्रमश: 8,859 यूनिट्स और 7,932 यूनिट्स की बिक्री हुई।