Hindi News

indianarrative

Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिला म्यांमार- रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता

भूकंप के तेज झटके से हिला म्यांमार

म्यांमार में तेज भूकंप के झटके आए महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है। यह भूकंप के झटके म्यांमार के मोगोक में सोमवार को आए हैं। इस बात की जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से दी गई है। इसका केंद्र मोगोक के उत्तर-पश्चिम में 72 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, अभी तक इस भूकंप के चलते किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने आई आई है।

यह भी पढ़ें- America का बड़ा दावा- Russia ने कर ली है पूरी तैयारी

म्यांमार में इधर भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 26 नवंबर को भी म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और उस दौरान म्यांमार-भारत सीमा पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी। भूकंप के झटके इतने तेज थी कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे।

यह भी पढ़ें- America के झटके से बौखलाया तालिबान- अपने कानून खत्म कर लागू कर रहा नए कानून

इससे दो दिन बाद नवंबर में ही उत्तरी पेरू में सुबह के समय 7.5 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और मलबे के कारण कई सड़कें बाधित हुईं। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी हालांकि, इसकी गहराई करीब 112 किलोमीटर होने के कारण अधिक नुकसान की आशंका नहीं है। भूकंप का केंद्र पेरू के तटीय शहर बैरंका से 42 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में था। मेयर वाल्टर कलकुई ने पेरू के आरपीपी रेडियो से कहा कि, अमेजन प्रांत के ला-जाल्का जिले में स्थित चार सदी पुराने सरंक्षित गिरजाधर का कुछ हिस्सा ढह गया है। जिसमें दबने के कारण तीन लो मामूली रूप से घायल गो गए।