टी 20 की कप्तानी के बाद रोहति शर्मा के हाथों में अब वनडे का भी कमान है। 8 दिसंबर को उन्हें टीम इंडिया के व्हाइट बॉल कप्तान बनाया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैट रोहति शर्मा ने विराट कोहली की जगह ली है। टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू होगा और इसके लिए भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका की उड़ान भरेगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli की 5 साल की कप्तानी को लेकर नए कप्तान का बड़ा बयान
टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। रोहित शर्मा को ये चोट थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद से लगी जो उनके सीधे हाथ पर जा लगी और उन्हें काफी तेज दर्द उठा। प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगने की खबर साउथ अफ्रीका के अहम दौरे से पहले उनके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं
यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली से क्या कानाफूसी के सवाल पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान
टीम इंडिया के पास इस दौरे के लिए सिर्फ 2 हफ्ते का वक्त शेष बचा है। अगर सबकुछ सही रहा तो इतने दिनों में रोहित शर्मा की चोट सही हो जाएगी लेकिन अगर गंभीर रहा था टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हो। अगर वो चोटिल ही रहते हैं तो ऐसे में पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि, रोहति सर्मा के जैसे ही चोट साल 2016 में अजिंक्य रहाणे को भी लगी थी, जिसमें उनकी इंगली थ्रो-डाउन पर टूट गई थी।