Multibagger stock: कोरोना महामारी में जहां एक ओर पूरी दुनिया में तबाही मची थी को वहीं इतिहास में शेयर मार्केट में भी पहली बार इतना नीचे लुढ़क गया था। लेकिन धीरे-धीरे जब सबकुछ ठीक हुआ तो शेयर मार्केट इतना ऊपर गया कि कई इतिहास बना दिया। इस दौरान कई कंपनियों के शेयर इतने ऊपर चले गए हैं कि किसी को अंदाजा भी नहीं था। कई शेयरधारक रातों-रात करोड़पति बन गए। इसी तरह एक कंपनी के शेयर में जिन्होंने कुछ समय पहले 1 लाख रुपए लगाया था वो आज 3.37 करोड़ के मालिक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: नए साल पर मोदी सरकार करेगी बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में होगी तगड़ा इजाफा!
हैदराबाद स्थित अवंती फीड्स कंपनी के शेयर की कीमत 1.63 रुपए (8 जनवरी 2010 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर Rs550.05 (30 दिसंबर 2021 को एनएसई पर बंद ) हो गई, जो लगभग 12 वर्षों में 33,650 प्रतिशत बढ़ गई है। यानी अगर किसी निवेशक ने 12 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश प्रति शेयर 1.63 रुपए के स्तर पर खरीदकर किया था, तो उसका 1 लाख रुपए आज 3.37 करोड़ रुपए हो गया होता। आज सुबह यह स्टॉक 553.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बता दें कि, पिछले एक महीने में इसके स्टॉक में लगभग 525 रुपए से 550 रुपये तक की बढ़त देखी गई है। इस अवधि में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों में इसके शेयर की कीमत 545.85 रुपये से बढ़कर 550.05 रुपये हो गई है, जो इस अवधि में 1 फीसदी से भी कम है। लेकिन पिचले पांच वर्षों की बात करें तो इसके शेयर लगभग 175 रुपये से 550 रुपए तक ऊपर की ओर बढ़े हैं। इस अवधि में निवेशकों को लगभग 210 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें- 2 लाख रुपए का फायदा उठाना है तो फटाफट यहां खुलवा ले Account- देखिए कैसे मिलेगा लाभ
जिन्होंने इसमें एक महीने पहले 1 लाख रुपए निवेश किया होगा उसका आज 1.05 लाख रुपए हो गया होगा। 5 साल पहले निवेश किया हुए एक लाख आज 3.5 लाख होगा। 10 साल पहले जिन्होंने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसका 1 लाख रुपए आज 56.50 लाख रुपए बन गया होगा।