नए साल के मौके पर चीनी का एक वीडियो खुब वायरल हुआ जिसमें चीनी सेना गलवान घाटी में अपने देश का झंडा फहराते हुए नजर आए थे। इस वीडियो की चीनी पत्रकार शेन शिवेई और सीसीपी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने गलवान घाटी का बताते हुए शेयर किया था और चीनी सेनाओं की खूब तारीफ की थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत में भी विरोधी दलों को केंद्र सरकार को घेरने के लिए एक बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। जिसके बाद कांग्रेस तक ने बिना जांच पड़ताल किए मोदी सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी। लेकिन, यह वीडियो किसी चीनी सेना की नहीं बल्कि एक फिल्म की शूटिंग की है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब यह बात सामने आने लगी तो चीन ने उन अकाउंट को बंद कर दिया जो इसकी असली कहानी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Indian Army ने गलवान में चीन को घेरा तो बौखला उठा ड्रैगन, फहराया तिरंगा- अब राहुल गांधी ने भी साध ली चुप्पी
एक अंतरारष्ट्रीय वेब पोर्टल कार्बुन ट्रेसी ने दावा किया है कि, यह फिल्ली कलाकारों द्वारा झंडा फहराया गया है। पोर्टल की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह पूरी शूटिंग गलवान से करीब 28 किलोमीटर पीछे अक्साई चिन के इलाके में की गई थी। वेब पोर्टल ने चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीवी यूजर्स के हवाले से दावा है कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा एक सैनिक चीन का फिल्मी कलाकार वू जांग है। इस वीडियो में उसकी पत्नी शी नान भी शामिल थी। इस वीडियो को गलवान नदी से 28 किलोमीटर दूर अक्साई चिन के इलाके में करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद फिल्माया गया था।
इस वीडियो में वू जांग झंडा थामे हुए हैं जो चीन के जाने-माने कलाकार हैं और उन्होंने कई चीनी फिल्मों में पीएलए सैनिक की भूमिका अदा की है। यहां तक की चीन की सबसे महंगी फिल्म द बैटल एट लेक चांगजिन में भी वू जांग ने ही अहम भूमिका निभाई थी। उनकी पत्नी कलाकार के साथ साथ चीनी प्रोग्राम में टीवी होस्ट भी हैं।
यह भी पढ़ें- जल्द India-US को मरोड़नी होगी ड्रैगन की गर्दन! मिलाइलें लॉन्च करने के बाद अब चीन समुद्र में करने जा रहा है यह काम
पोर्टल में यह भी दावा किया गया है कि, कई चीनी नागरिकों के वीवो पर गलावन में शूट झंडे वाले वीडियो पर सवाल उठाने के बाद किया है। यूजर्स ने ही एक वीडियो में फिल्मी कलाकारों के इस्तेमाल का खुलासा किया था। लेकिन, जैसे ही ये बात फैलने लगी चीनी मीडिया ने ऐसे सभी अकाउंट्स को तुरंत ब्लॉक कर दिया। कुछ वीवो यूजर्स के अनुसार, 24 दिसंबर को वू जांग, शई नान, कुछ जूनियर एक्टर्स और पीएलए अधिकारी प्रॉपगैंडा वीडियो शूट करने के लिए अक्साई चिन के लोकेशन पर गए थे। इस वीडियो को चार घंटे की कड़ मशक्कत के बाद शूटि किया जा सकता था।