Hindi News

indianarrative

गले में रस्सी डाल बोला बच्चा- ‘मां देखों ऐसे लगाई जाती है फांसी’… हो गई मौत, Free Fire के टारगेट पर दी जान

courtesy google

टेक्नोलोजी के इस नए दुनिया में बच्चों को भी मोबाइल की लत लग गई है। पबजी और फ्री फायर जैसी ऑनलाइन गेम्स ने बच्चों के दिमाग को जकड़ लिया है। जिसका असर बेहद खतरनाक होता है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने मिला। जहां ऑनलाइन गेमिंग के कारण 5वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक बच्चे की पहचान सूर्यांश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सूर्यांश ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलने का आदि था। बच्चे ने घर की तीसरी मंजिल की छत पर बॉक्सिंग टेरिस पर फांसी लगा ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या पर लगाया बड़ा दांव, आईपीएल टीम के बनेंगे कप्तान

मृतक बच्चे की मां ने बताया कि सूर्यांश ने कई बार उनके सामने रिहर्सल किया था। उसने दिखाया था कि गले में रस्सी डालकर दिखाया था कि फांसी कैसे लगाई जाती है। लेकिन तब उन्होंने बच्चे को डांटकर ऐसा करने से मना कर दिया। लेकिन सूर्यांश नहीं माना। उसने घर की छत पर लगी रॉड में रस्सी बांधकर फिर से रिहर्सल की। लेकिन इस बार वो रस्सी पर झूल गया। परिजनों के अनुसार सूर्यांश मौका मिलते ही गेम खेलने लगता था। परिवार के लोग ने दोपहर में उसे छत फंदे से लटका देखा। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की कार हुई सस्ती तो TATA ने भी कीमतों में आई गिरावट, देखें महिंद्रा और ह्यून्दे ने कितने कम किए दाम?

बच्चे के पिता ऑप्टिकल्स की दुकान चलाते हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, परिवार ने पुलिस को बताया है कि सूर्यांश फ्री फायर गेम खेलता था। इसके लिए वह घर में परिवार के सदस्यों का मोबाइल यूज करता था। इस पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फ्री फायर जैसे बच्चों के लिए खतरनाक ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ऑनलाइन गेम्स एक्ट लाने जा रही है। नए कानून का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो गया है और जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।