Hindi News

indianarrative

Tata Motors और Mahindra के वाहनों की डिमांड में भारी उछाल- 1-2 नहीं बल्कि इतने गुना बढ़ी सेल

विदेशी वाहनों को छोड़ देशी वाहनों की बढ़ी डिमांड

भारतीय वाहन मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों का दबदबा है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन एक दूसरे को टक्कर देते हुए ग्राहकों को अपनी नई कारों से लुभाती रहती हैं। कंपनियां लगातार अपने कारों को अपग्रेड कर ग्राहकों में पकड़ मजबूत बनाने के कोशिश करती हैं। लेकिन इस वक्त देश में लोग विदेशी वाहनों को छोड़ देशी वाहनों के पीछे अपनी लोकप्रीयता दिखानी शुरू कर दी है। हालांकि, इसके पीछे असल वजह यह है कि ये देशी कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक धांसू और दमदार वाहनों को लॉन्च कर रही हैं। इस वक्त दो कंपनियों के वाहनों की बिक्री में पांच गुना इजाफा हुआ है।

Also Read: भारत में इस देसी वाहन के दीवाने हुए लोग, Maruti-Hyundai से ज्यादा पसंद कर रहे फोर व्हीलर के ग्राहक

दरअसल, इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक कारों की भी डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है और इसमें घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा बाजी मारती हुई नजर आ रही हैं। टाटा मोटर्स ने तो अपनी कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर विदेशी वाहनों को टक्कर दिया है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा की ही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में पांच गुना ज्यादा उछाल आया है।

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जनवरी, 2022 में 27 प्रतिशत बढ़कर 76,210 इकाई पर पहुंच गई। इसमें अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी शामिल है। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कंपनी ने जनवरी, 2021 में 59,866 वाहन बेचे थे। घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि जनवरी, 2022 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 72,485 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह 57,649 इकाई थी। कंपनी ने आलोच्य महीने के दौरान कुल 40,777 यात्री वाहन बेचे, जबकि जनवरी, 2021 के दौरान 26,978 वाहनों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स की जनवरी माह में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पांच गुना होकर 2,892 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने जनवरी 2021 में 514 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे।

Also Read: ऑटो सेक्टर में Toyota ने मचाई धमाल, शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की नई SUV

महिंद्रा की बात करें तो, कंपनी की कुल बिक्री जनवरी 2022 में 19.55 प्रतिशत बढ़कर 46,804 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी की ओर से कहा गया है कि, एक साल पहली इसी महीने में उसने 39,149 गाड़ियों की बिक्री की थी। जनवरी, 2022 के दौरान उसने घरेलू बाजार में 19,964 इकाइयां बेचीं जबकि एक साल पहले इसी महीने में उसने 20,634 इकाइयों की बिक्री की थी।