Hindi News

indianarrative

जहरीली टॉफी खाने से 4 मासूमों की मौत से दहला कुशीनगर, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Courtesy Google

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साथ 4 मासूमों की मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इन 4 मासूम की मौत रहस्यमय टॉफी खाने से हो गई। मृतकों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। सभी की उम्र 2 से 6 साल के बीच है। घटना कसया थाने के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोले की है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दरवाजे पर किसी ने यह टॉफियां फेंकी थी, जिसे खाने के बाद इन बच्चों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर खरीदते समय इन नियमों को भूलकर भी न करें अनदेखा, वरना बुरी शक्तियों का होगा आगमन 

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता तथा जांच के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान उन्‍हें एक पॉलिथि‍न में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले। उन्‍होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नाति‍यों और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी। चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें- 20 दिन बाद मायावी ग्रह राहु करेगा इन 3 राशियों पर हमला, नर्क बना देता हर एक पल, जीना हो जाएगा दुर्भर

उन्होंने बताया कि बच्चों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने चारों बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों में तीन सगे भाई-बहनों मंजना (पांच), स्वीटी (तीन) और दो वर्षीय समर शामिल हैं। पड़ोस में रहने वाले बलेसर के पांच वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी टॉफी खाने से मौत हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो गई। एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है। पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने को कहा है।