उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसे-ऐसे काम कर रही है देश ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में तारिफ हो रही है। ताजा मामला तो बुलडोजर का है जो विश्व भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस तरग से इस महामारी से निपटा उसकी भी दुनियाभर में तारीफ हुई। अब उत्तर प्रदेश की सरकरा राज्य में एक ऐसा रेस्टोरेंट बनाने जा रही है जिसमें लोग तैरते हुए भोजन कर पाएंगे। सबसे बड़ी बात यह कि यह अगले महाकुंभ से पहले ही तैयार हो जाएगा।
दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पहले ही बोट क्लब में सुविधाओं का उन्नयन शुरू कर दिया है, जिसमें एक योग केंद्र और वाटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी होंगी। वहीँ सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक प्रस्तावित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पीपीपी मॉडल पर चलेगा और इसमें कई तरह के व्यंजन पेश किए जाएंगे। एक अधिकारी ने कहा कि परियोजना के लिए बोली लगाने के इच्छुक पार्टियों को एक प्रेजेंटेशन देना होगा और यह भी सुझाव देना होगा कि वे बोट क्लब में बदलाव करना चाहते हैं।
इसके साथ ही पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ से पहले परियोजना को पूरा करने के प्रयास जारी हैं.उन्होंने कहा, इसे पर्यटकों के आकर्षण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।