एक समय था अब अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर शख्स (World’s Richest Person) थे। लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी जगह एलन मस्क (Elon Musk) ने ले ली और वह दूसरे नंबर पर खिसक गए। ब्लूमबर्ग इंडेक्स को पछाड़ आज यानि 16 सितंबर को भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) उनकी जगह ले ली और अडानी ने इतिहास रच दिया। फोर्ब्स की लिस्ट में अडानी दूसरे नंबर पर पहुंच भी चुके हैं।
गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस शख्स बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एलन मस्क हैं और दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का नाम शामिल है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अडानी ने बर्नार्ड अर्नॉल्ट को पछाड़ कर उनकी जग ले ली है।
Today is a historic day. Privileged to bring home @AmbujaCementACL & @ACCLimited. Acquisition of TWO iconic brands makes us India’s 2nd largest cement manufacturer. Fantastic Team. Fantastic Platform. Fantastic Adjacency. We will double our capacity in the next 5 years. Jai Hind. pic.twitter.com/bftYhPllAV
— Gautam Adani (@gautam_adani) September 17, 2022
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक आज दोपहर तक अडानी की दौलत में कुल 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका था। अब वह 155.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अरबपति नंबर दो हो गए हैं। उनके ऊपर यानी नंबर एक पोजीशन पर एलन मस्क हैं, जिनके पास 273.5 अरब डॉलर की संपत्ति है। अडानी के बाद तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 155.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीरे नंबर पर हैं। अगर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वो इस लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं।
कहां से आ रहा है अडानी के पास इतना पैसा
अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा अडानी समूह के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी से प्राप्त होता है, जिससे उन्होंने इसकी स्थापना की थी। मार्च 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75% हिस्सेदारी है। वह अडानी टोटल गैस का लगभग 37%, अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र का 65% और अडानी ग्रीन एनर्जी का 61% मालिक हैं। ये सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती हैं और अहमदाबाद में स्थित हैं।
ये भी पढ़े: जेफ बेजोस को पीछे छोड़ Gautam Adani बने दुनिया के तीसरे अमीर- देखें मुकेश अंबानी की कमाई
अडानी की कहानी
ब्लूमबर्ग के मुताबिक अडानी के पास भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह संचालक, थर्मल कोयला उत्पादक और कोयला व्यापारी हैं। गौतम अडानी का जन्म गुजरात में हुआ था। कॉलेज छोड़ने के बाद किशोरावस्था में ही वह मुंबई चले गए और अपने गृह राज्य लौटने से पहले उन्होंने हीरा कारेाबार में काम किया। उन्होंने वैश्विक व्यापार में अपनी शुरुआत अपने भाई के प्लास्टिक व्यवसाय के लिए पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) के आयात के साथ की। 1988 में उन्होंने वस्तुओं के आयात और निर्यात के लिए समूह की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की स्थापना की।
अडानी इंटरप्राइजेज ने 1994 में गुजरात सरकार से मुंद्रा पोर्ट पर अपने स्वयं के कार्गो को संभालने के लिए एक बंदरगाह सुविधा स्थापित करने की मंजूरी ली। परियोजना में क्षमता को देखते हुए अडानी ने इसे एक कामर्शियल बंदरगाह में बदलने का फैसला किया। उन्होंने भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह बनाने के लिए पूरे भारत में 500 से अधिक लैंडलार्ड के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करके रेल और सड़क संपर्क बनाया। अडानी ने 2009 में बिजली उत्पादन में प्रवेश किया। मुंद्रा पोर्ट की वेबसाइट के अनुसार 1997 में डाकुओं द्वारा अरबपति अडानी को फिरौती के लिए अगवा कर लिया गया था। वेबसाइट के अनुसार, जब आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया तो अडानी ताज होटल में बंधकों के बीच बंधक थे।