Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक वेतन को लेकर मोदी सरकार का जवाब, जानें क्या कहा?

COURTESY- GOOGLE

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान कर रही हैं। महंगाई भत्ते को लेकर केंद्र सरकार पहले ही ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में अब केंद्रीय कर्मचारी सरकार की ओर बेसिक पे को बढ़ाने की उम्मीद लेकर टकटकी लगाए देख रहे हैं। इन सब के बीच केंद्र सरकार साफ कर चुकीं हैं, वो इस बारे में कोई विचार विमर्श फिलहाल नहीं कर रही हैं। राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार बेसिक वेतन बढ़ाने को लेकर एक्टिविली नहीं सोच रही है। बावजूद इसके केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद हैं कि सरकार उनका बेसिक पे बढ़ाने पर उनसे बात करेगी।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut कर रही मुस्लिम लड़के को डेट! Kiss करते हुए फोटोज हुई वायरल, एक्टर बोला- 'ये तो लव जिहाद है'

 

क्या हुआ अब तक-

मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी।

सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 48 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ था।

अब डीए की नई दर 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गई है।

यानी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिये जाने वाले डीए मूल वेतन के मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जाएगा।

इस बढ़ोतरी में 1 जनवरी  2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को हुई बढ़ोतरी की अतिरिक्त किश्तें भी इसमें शामिल है।