केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारें भी केंद्रीय कर्मचारियों के कोरोना के चलते फ्रीज हुए महंगाई भत्ते को जारी कर रही हैं। राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक के बाद अब झारखंड सरकार ने भी महंगाई भत्ते यानी डीए की अतिरिक्त किस्तें जारी करने का एलान कर दिया है। झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है। ये फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 जुलाई को डेढ़ साल के अंतराल के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता यानी डीए और महंगाई राहत यानी डीआर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। जिसके बाद झारखंड सरकार ने इसको लेकर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई।
जिसमें राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की दरों को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि जब किसी कर्मचारी का महंगाई भत्ता बढ़ता है तो उसी आधार पर ट्रैवल अलाउंस में भी बढ़ोतरी होती है और एचआरए और मेडिकल खर्च भी तय होता है।
मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय। pic.twitter.com/nxyeDYtDMV
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 27, 2021
हरियाणा में भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इसमें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को फ्रीज डीए की बढ़ोतरी भी शामिल है। इससे पहले, राजस्थान सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की मंजूरी दी है। वहीं कर्नाटक सरकार ने महंगाई भत्ते को जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए मौजूदा 11.25 फीसदी से संशोधित करके 21.5 फीसदी कर दिया।