Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: PM Modi के राह पर चले यूपी के सीएम योगी, 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता

photo courtesy google

मोदी सरकार पहले ही लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाकर खुशखबरी सुना चुकी हैं और अब राज्य सरकार भी इस राह पर चल पड़ी हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत दी हैं। दरअसल, योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से 11 फीसद की बढ़ी दर से डीए और डीआर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य के तकरीबन 16 लाख राज्य कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के पूर्व IT मंत्री कर रहे पिज्जा डिलीवरी, तालिबान के डर से छोड़ा था देश

अगस्त के बढ़े डीए का भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ होगा। आपको बता दें कि कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से डीए का भुगतान हो रहा है। 11 फीसद वृद्धि के बाद कर्मचारियों का डीए 28 फीसद हो जाएगा। मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में सीएम योगी ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किये जाने का ऐलान किया था। कोरोना संक्रमण के कारण योगी सरकार ने भी मोदी सरकार के तर्ज पर पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें- Neil Armstrong Death Anniversary: US नेवी में एविएटर थे नील आर्मस्ट्रॉन्ग, NASA के 'मून मिशन' का ऐसे बने हिस्सा

इसी वजह से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को दिये जाने वाले डीए और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है। पिछले महीने केंद्र सरकार ने बढ़ी दर से डीए-डीआर के भुगतान पर लगी रोक हटाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से 28 फीसद की दर से डीए के भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी आधार पर राज्य कर्मचारी भी पहली जुलाई से ही 28 फीसद की दर से डीए पाने का इंतजार कर रहे हैं। अब वित्त विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है।