Hindi News

indianarrative

अब यहां पर Petrol के दामों में भारी कटौती- देखिए कितना हुआ सस्ता

राजधानी दिल्ली में Petrol-Diesel के दामों में भारी कटौती

राजधानी दिल्ली में आम जनता को राहत देते हुए केजरीवाल सरकान पेट्रोल-डीजल के कीमतों में भारती कटौती की है। दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। कई बीजेपी शासित राज्यों और राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए जाने के बाद दिल्ली में भी अब ये कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में लगी आग, 100 रुपए से भी ज्यादा हुआ महंगा

कटौती के बाद देश की राजधानी में पेट्रोल 8रुपए सस्ता हो गया है। पेट्रोल पर VAT को 30%से घटाकर 19.40फीसदी कर दिया गया है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब 103.97रुपए से घटकर करीब 95.97रुपए हो गया है। ये नए दाम आज से ही रात 12बजे से लागू हो जाएंगे। दिल्ली में इस समय एक लीटर पेट्रोल 103.97की दर पर मिल रहा है जबकि नोएडा में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.51और गुरुग्राम में 95.90रुपए है। जिसके बाद दिल्ली के ज्यादातर लोग हरियाणा या नोएडा में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे लेकिन अब इस कटौती के बाद आम जनता को राहत मिल गई है।

यह भी पढ़ें- अगर इस सरकारी Bank में है खाता तो पढ़ ले ये खबर

बताते चलें कि, केंद्र की मोदी सरकार ने इस दिवाली के मौके पर लोगों को गिफ्ट देते हुए एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपए कम कर दिया था। इससे तेल की कीमतें घट गईं। केंद्र सरकार के बाद एनडीए शासित राज्यों ने अपने-अपने यहां पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया था। कुछ ही समय के बाद पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों ने भी तेल के दामों में कटौती कर आम जनता को राहत दी।