Hindi News

indianarrative

बजट से पहले बोले मोदी के एडवाइजर, अब टीम इंडिया की तरह होगी बल्लेबाजी

केवी सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार। फाइल फोटो

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसकी ग्रोथ दहाई में रहने का अनुमान लगाया गया है। मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने भी भरोसा जताया है कि 11 प्रतिशत की ग्रोथ रेट हासिल की जा सकती है। बजट 2021 से पहले आज तक को दिए एक इंटरव्यू में मुख्य आर्थिक सलाहकार ने ये बड़ी बात कही। सुब्रमण्यम ने कहा, भारत की विकास दर 11 प्रतिशत के आसपास रहेगी।

यह भी देखें- हिंदुस्तान का पहला बजट पेश करने वाला बन गया पाकिस्तान का प्रधानमंत्री

सुब्रमण्यम ने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज की व्यवस्था की। यह एक बढ़िया कदम था। महामारी के पहले पांच छह महीनों में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भारत सरकार ने डिमांड पर ध्यान दिया। भारत की ग्रोथ वी-शेप रही है। पहली तिमाही ग्रोथ रेट 24 प्रतिशत थी, दूसरी तिमाही में वो साढ़े सात प्रतिशत रह गई। तीसरी तिमाही में विकास दर और सकारात्मक होगी। उम्मीद है की चौथी तिमाही में विकास दर का और विस्तार होगा। 
 
परचेजिंग मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में काफी इजाफा हुआ है। जो पिछले कई सालों से नहीं हुआ था। सर्विस सेक्टर में टैवेल्स एंड टूर्स को छोड़कर सभी जगह सुधार देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि विकास दर 11 प्रतिशत के आंकड़े तक पहुंच सकती है। मुख्य आर्थिक सलाहकार की बातों से साफ है कि कोरोना काल में भारत ने पुजारा की तरह संभलकर आर्थिक मोर्चे पर बल्लेबाजी की और अब पंत की तरह तेज गति से बल्लेबाजी करने की जरूरत है। ऐसा हुआ तो 11 प्रतिशत के टार्गेट को हासिल किया जा सकता है।