Hindi News

indianarrative

9 हजार रुपए से भी ज्यादा सस्ता हुआ Gold- खरीदारी के लिए दुकानों पर लगी भीड़

आज गिरावट के बाद 9500 रुपए सोना हुआ सस्ता

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को सोने थोड़ा महंगा हुआ है। सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पिछले काफी समय से सोना सस्ता होने के बाद कुछ ऊपर गया लेकिन लगातार कुछ दिनों तक त्योहारों के मौके पर सस्ता हुआ। आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ातरी देखी गई है।

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel का नया रेट जारी- चेक करिए आपके शहर में क्या है भाव

एक बार फिर से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाने लगी है। पिछले कुछ समय से ऊपर चढ़ने के बाद आज लगातार 4दिनों में तीसरी बार सोने का भाव नीचे गिरा है। कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। MCX पर सोना वायदा की कीमतों में 4दिनों में तीसरी बाद गिरावट दर्ज की गई है। आज सोना 0.1फीसदी की गिरावट के साथ 46,860रुपये प्रति 10ग्राम पर आ गया है। चांदी के दामों में भी 0.23फीसदी की मामूली गिरावट आई है जिसके बाद 63,155रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। पिछले साल के मुकाबले सोना अब भी सस्ता मिल रहा है, इस वक्त सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई से 9500रुपये नीचे ट्रेड कर रही हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने की कीमतें की बात करें तो यहां पर भी गिरावट देखने को मिल रही है। हाजरि सोना 0.1फीसदी गिरने के बाद 1,791.16डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। 24कैरेट सोने के कीमतों की बात करें तो इस वक्त राजधानी दिल्ली में 24कैरेट गोल्ड का भाव 50340रुपये है। चेन्नई में 48380रुपये, मुंबई में 47000रुपये और कोलकाता में 49250रुपये प्रति 10ग्राम के लेवल पर है।

सोने-चांदी का भाव कैसे करें चेक?

सोने-चांदी का भाव आप गर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- ऐसा Business जो सेट कर देगा आपकी पूरी लाईफ, न के बराबर नुकसान की गुंजाइश

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।