सोना-चांदी के दामों में एक बार फिर से गिरावट आने लगी है। कोरोना महामारी के चलते बाकी सेक्टर की तहर सोने-चांदी पर भी इसका गहरा असर पड़ा है और पिछले साल के मुकाबले सोने के भाव में 10हजार रुपए की गिरावट आई, हालांकि, थोड़े ऊपर जाने के बाद अब एक बार फिर से सोने के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। आज लगातार छठवें दिन भी पीली धातु के भाव में कमी आई। इसके साथ ही चांदी के दाम में भी मामूली गिरावट देखी गई है।
सोने के दाम में इतनी आई गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज हफ्ते के आखिरी दिन सोना-चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.20प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी के दाम में 0.02प्रतिशत की कमी आई है।
यह भी पढ़े: Gold Price: सोना खरीदने का अच्छा मौका, लगातार 5वें दिन हुआ सस्ता
अब भी रिकॉर्ड लेवल पर सस्ता है सोना
इस गिरावट के बाद सोने के भाव रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे आ गए हैं। पिछले साल अगस्त में MCX पर 10ग्राम सोने का भाव 56,000रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं एमसीएक्स (MCX) के अनुसार आज सोना 47,541रुपये प्रति 10ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अब भी गोल्ड 8,500रुपये के करीब सस्ता मिल रहा है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.20फीसदी की गिरावट के साथ 47,541रुपये प्रति 10ग्राम के लेवल पर है। वहीं, चांदी में मामूल गिरावट आने के बाद इसकी कीमत 0.02फीसदी घटकर 67,360रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई है।
सोने में निवेश करने का सही समय
विशेषज्ञों की माने तो यह उनके लिए सबसे सही समय होगा जो सोने में इस वक्त निवेश करने की योजना बना रहे हैं या फिर शादी-ब्याह के लिए खरिदारी करना चाहते हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने के बाद भी सोने के भाव में कमी देखी जाएगी। और सबकुछ सही होने के बाद सोने-चंदी के भाव एक बार फिर से ऊपर चले जाएंगे। इसलिए अगर आप इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा।