सोना-चांदी के दामों में पिछले एक साल के मुकाबले काफी गिरावट आई है। एक समय में सोना 10 हजार रुपए सस्ता हो गया था, लेकिन धीरे-धीरे इसके दाम ऊपर जाने लगे थे और अब एक बार फिर से सोना सस्ता हो गया है। इस वक्त अगर आप गोल्ड में निवेश करने का या फिर खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा। सोना-चांदी के दामों में लगातार 5वें दिन भी गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े: सस्ता Gold खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा इतना छूट
आज गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के साथ-साथ चांदी के भी दामों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकते बाद सोने के भाव रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे आ गया है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाला गोल्ड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा है, वहीं चादी के दाम में भी आज 0.07 प्रतिशत की कमी आई है।
इतना सस्ता हुआ सोना
यह भी पढ़े: Gold Price: नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, आज फिर सस्ता हुआ सोना
पिछले साल अगस्त में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन आज सोना 47,470 रुपये प्रति 10 पर ट्रेड कर रहा है। यानी अब भी गोल्ड 8,530 रुपये सस्ता मिल रहा है। बिजनेस एक्सपर्ट की माने तो सोने में निवेश करने का यह सही समय है। क्योंकि आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी और यह काफी महंगा होगा जिसपर निवेशकों को अच्छा खासा फायदा मिल सकता है।