Hindi News

indianarrative

LIC ने लॉन्च किया जबरदस्त Insurance Plan, एक ही पॉलिसी में कवर होंगे परिवार के सारे लोग- देखिए इसके और क्या-क्या हैं फायदे?

LIC ने लॉन्च किया जबरदस्त इंश्योरेंस प्लान

इस वक्त LIC की कई ऐसी स्कीमें हैं जिसके तहत आप अपने परिवार और बच्चों का बीमा करवा सकते हैं। इससे भविष्य में आने वाली परेशानियों में आपको काफी सहायता मिलता है। LIC ने सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए आरोग्य रक्षक (Arogya Rakshak) नाम का एक प्लान लॉन्च किया है। जो कि एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग, रेगुलर प्रीमियम पर्सनल इंश्योरेंस प्लान है।

Also Read: LIC की जबरदस्त स्कीम, सिर्फ 29 रुपए रोजाना बचाकर पाएं साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा

एलआईसी के अनुसार, आरोग्य रक्षक पॉलिसी कुछ फिक्सड बेनिफिट की सुविधा देती है। यह फायदे इस बीमा कवर के तहत ही दिए जाते हैं। इसके साथ ही चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में यह तुरंत आर्थिक सहायता देती है। साथ ही बीमाधारक और उसके परिवार को कठिन समय में आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में मदद करती है।

काफी अलग है यह पॉलिसी

आरोग्य रक्षक पॉलिसी अन्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना में काफी अलग है। इसमें पेमेंट और रिइंवर्समेंट का तरीका भी अलग है। आम तौर पर, हेल्थ पॉलिसी बीमा राशि की सीमा तक चिकित्सा उपचार पर किए गए वास्तविक खर्च की राशि को रिइंवर्स करती हैं। इसके अलावा, आरोग्य रक्षक पॉलिसी वास्तविक चिकित्सा उपचार लागत की परवाह किए बिना बीमा राशि के बराबर एकमुश्त लाभ का भुगतान करती है। व्यक्ति एक पॉलिसी के तहत अपना, अपने जीवनसाथी, सभी बच्चों और माता-पिता का बीमा कर सकते हैं।

ये ले सकते हैं प्लान

इस योजना के तहत बिमा लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए और बच्चे की उम्र 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है। गार्जियन के लिए इशका कवर पीरियड 80 वर्ष की आयु तक और बच्चों के लिए 25 वर्ष तक के लिए है। मूल बीमित व्यक्ति, पति, पत्नी, माता-पित के लिए कवर अवधि 80 वर्ष तक है, जबकि यह केवल 25 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपलब्ध है।

Also Read: सिर्फ एक बार देना होगा पैसा और जिंदगी भर आती रहेगी इनकम

पॉलिसी के फायदे

पॉलिसी चुनने के लिए फ्लेक्सिबल लिमिट

फ्लेक्सिबल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन की मिलती है सुविधा

अस्पताल में एडमिट होने पर या सर्जरी आदि के मामले में वैल्युएबल फाइनेंशियल प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है।

वास्तविक चिकित्सा लागतों पर ध्यान दिए बिना एकमुश्त लाभ मिलता है

ऑटो स्टेप अप बेनिफिट और नो क्लेम बेनिफिट के माध्यम से हेल्थ कवर बढ़ाना.

एम्बुलेंस का फायदा

स्वास्थ्य जांच का फायदा

इसके अलावा भी इस पॉलिसी में कई और फायदे दिए जा रहे हैं।