Hindi News

indianarrative

जारी हुआ Petrol Diesel का नया रेट- फटाफट देखें आपके शहर में क्या है भाव

जारी हुआ Petrol Diesel का नया रेट

केंद्र सरकार ने पेट्रो-डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 5रुपए और 10रुपए कम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से आम जनता को काफी रहात मिली है। वहीं, रविवार को पेट्रोल और डीजल की सरकारी तेल कंपनियों ने कीमतें जारी कर दी हैं।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर राजनीति शुरू- इन राज्यों ने अब तक नहीं घटाए दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां IOC, HPCL और BPCL रविवार को तेल की कीमतों मे कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि सहित देश के विभिन्न शहरों में रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस समय दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

यहां अब भी बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल

पोट्रोल-डीजल की शुल्कों में कटौती के बाद भी राजस्थान के जयपुर में सबसे महंगा पेट्रोल 111.10 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। मुंबई में 109.98 और आंध्र प्रदेश 109.05 प्रति लीटर पर बिक रहा है। दूसरी तरफ अधिकांश भाजपा-शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गए हैं। हालांकि मध्य प्रदेश में यह 107.23 रुपये और बिहार में 105.90 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। पेट्रोल के अलावा महंगा डीजल भी 95.71 रुपये प्रति लीटर राजस्थान के जयपुर में ही बिक रहा है। आंध्र प्रदेश में डीजल का दाम 95.18 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, सबसे सस्ता डीजल मिजोरम में बिक रहा है, यहां डीजल का भाव 79.55 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- 22 राज्यों में 19 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

इन शहरों में देखें पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम

नई दिल्‍ली में पेट्रोल 103.97 और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67  और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

चेन्‍नई में पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

भोपाल में पेट्रोल 107.23 और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58 और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।