Hindi News

indianarrative

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने मचाई हाय-तौबा, 100 के पास पहुंचा दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट?

COURTESY- GOOGLE

अभी जुलाई का महीने आधा ही बीता है और पेट्रोल 8 बार महंगा हो चुका है।  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की परेशानी को दोगुना कर दिया है। पूरे देश में ही कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई है। वहीं दो दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 15 पैसे की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 35 पैसे बढ़कर 101.54 रुपये पर बिक रहा है और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- देश में 40 हजार के पार पहुंचे कोविड के नए मामले, घबराए एक्सपर्ट्स, बोले- कोरोना की तीसरी लहर के रही दस्तक!

अपने-अपने राज्यों में इस तरह चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम-

बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.64 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में आज पेट्रोल 98.63 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर

पटना में आज पेट्रोल 103.91 रुपये और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में आज पेट्रोल 108.40 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर

नोएडा में आज पेट्रोल 98.73 रुपये और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.17 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.52 रुपये और डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर

गंगानगर में आज पेट्रोल 112.90 रुपये और डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर

इनके अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्कम, दिल्ली, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल में भी पेट्रोल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई है। आपको बता दें कि हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।