Hindi News

indianarrative

Petrol की कीमतों में बड़ी गिरावट! यहां 33.38 रुपए सस्ता मिल रहा Petrol- फटाफट चेक करें नया रेट

जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का नया रेट

केंद्र सरकार ने पेट्रो-डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 5रुपए और 10रुपए कम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से आम जनता को काफी रहात मिली है। वहीं, रविवार को पेट्रोल और डीजल की सरकारी तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 22 राज्यों में 19 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लेकिन यहां अब भी बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल

आम जनता के लिए आज भी राहत का दिन है क्योंकि, पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर हैं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज सोमवार को आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए जहां उत्तर प्रदेश के नोएडा में 95.51 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 116.34 रुपये देने होंगे। सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा श्रीगंगानगर में।

पोर्ट ब्लेयर में डीजल का दाम 77.13 रुपये प्रति लीटर है तो श्रीगंगानगर में डीजल का दाम 100.53 रुपये है। वहीं अगर पेट्रोल की बात करें तो दोनों शहरों इसके बीच का अंतर 33.38 रुपये प्रति लीटर का है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब भी सेंचुरी से उपर है, इस वक्त पेट्रोल का दाम दिल्ली में 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर राजनीति शुरू- इन राज्यों ने अब तक नहीं घटाए दाम

बता दें कि, केंद्र सरकार दावा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से देश के 23 राज्य और केंद्र शासित ने भी अपने हिस्से के वैट में कटौती की थी, जिसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें में 12 रुपए से अधिक घट गई। वहीं, पेट्रोल डीजल का नया रेज जानने के लिए आप अपने फोन के जरिए से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें, नया रेट मैजेस के जरिए मिल जाएगा।