Hindi News

indianarrative

PNB बैंक अपने इन ग्राहकों को Free में दे रहा 2 लाख रुपए का फायदा- फटाफट ऐसे उठाएं लाभ

यह बैंक अपने ग्राहकों को दे रही फ्री में 2 लाख रुपए का बेनिफिट

पंजाब नेशनल बैंक में अगर आपका खाता है तो यह खबर आपके काम की है। पीएनबी अपने ग्राहकों को 2लाख रुपए का फायदा दे रहा है और इसके साथ ही कई और सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। दरअसल, आपके अकाउंट पर बैंक की ओर से कई सारी सुविधाएं मिलती हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। ऐसे में आईए जानते हैं आप कैसे 2लाख रुपए का बेनिफिट उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- PNB अपने इन Account Holders को दे रहा 23 लाख रुपए का फायदा

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को 2लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस दे रहा है। यह सुविधा जन धन अकाउंट (Jan Dhan Accounts) के खाताधारकों को मिल रही है।

बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को पीएनबी रुपे जनधन कार्ड (PNB Rupay Jandhan Card) की सुविधा दी जाती है। इस कार्ड पर बैंक 2लाख रुफए तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुरक्षा देता है। रुपे कार्ड की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकते हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारी और भी स्कीमें हैं जिसके तहत ग्राहकों को कई फायदे मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Aadhaar कार्ड पहचान पत्र ही नहीं कमाई का साधन भी है

इन स्कीमों में से एक है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)। इसके लिए आपको सालाना प्रीमियम 330 रुपये देना होता है। और इसमें व्यक्ति को लाइफ कवर मिलता है। बीमित व्यक्ति की अगर मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत भी काफी कम प्रीमियम में लाभ उठाया जा सकता है। केंद्र सरकार की तरफ से ये एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत सिर्फ 12 रुपये में खाताधारक को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।