देश के करोड़ों लोगों का खाता पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है, ऐसे में बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में आपको पता होना जरूरी है। क्योंकि बैंक की ओर से कई ऐसी सुविधाएं दी जाती हैं जिसके बारे में लोगों को कम ही पता होता है। ऐसे में हम आपको बता दें कि PNB बैंक अपने कुछ खास अकाउंट होल्डर्स को 23 लाख रुपए तक का फायदा दे रहा है।
यह भी पढ़ें- HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज से इस दिन तक बंद रहेंगी ये Services
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिया जा रहा यह फायदा उन लोगों के लिए है जिनका बैंक में शैलरी अकाउंट है। अगर आप भी नौकरी करते हैं तो पीएनबी में खाता खुलवा कर इस फायदा का लाभ उठा सकते हैं। इस खाते का नाम है पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account)। जिसमें बैंक की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।
इस खाते में बैंक की ओर से ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक के फ्री बीमा की सुविधा दी जाएगी।
10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है।
इसके अलावा 25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है।
75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है।
150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है।
पीएनबी ने ट्वीट करते हुए बताया कि, अपनी सैलरी को बेहतर मैनेज करना चाहते हैं? तो पीएनबी माई सैलरी अकाउंट (PNB MySalary Account) पर खुलवाएं।इसके अलावा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ-साथ ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा भी पाएं।
बता दें कि, बैंक की ओर से ग्राबकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है, सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। गोल्ड वालों को 150000, प्रीमियम वालों को 225000 और प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये कर ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।