Hindi News

indianarrative

SBI Alert! इस दिन से पहले पूरा कर लें यह जरूरी काम, वरना बंद हो जाएगा आपका Account

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर- 30 September से पहले निपटा लें यह काम

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में करोड़ों भारतवासियों का खाता है, ऐसे में बैंक द्वारा जारी की गई सूचनाओं के बारे में आपको जानकारी होनी जरूरी है वरना आपको किसी भी ट्रांजेक्शन में परेशानी हो सकती है। आधार कार्ड और पैन कार्ड आज के समय में बैंक के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों को 30सितंबर तक अपने पैन-आधार कार्ड को लिंक करने के लिए सूचित किया है। अगर इस डेट तक आप पैन-आधार लिंक नहीं करते तो आपको ट्रांजेक्शन में परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है यहां तक की आपका पैसा भी अटक सकता है।

यह भी पढ़ें- कई बैंकों ने बंद किए लाखों अकाउंट्स, लिस्ट में आपका खाता तो नहीं?

बैंक कई बार पैन-आधार की लिंक का डेट बदल चुका है लेकिन अब 30 सिंतबर को लेकर कहा जा रहा है कि इसके बाद बैंक आगे डेट नहीं बढ़ाएगी। बैंक ने कहा है कि खातधारकों को बैंकिंग सुविधा में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है अगर वे इसे लिंक करने में विफल रहते हैं। ट्वीट कर बैंक ने कहा है कि, हम अपने ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेने के लिए अपने पैन को आधार से जोड़ने की सलाह देते हैं। पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। अगर पैन और आधार को 30 सितंबर से पहले लिंक नहीं किया गया तो पैन (PAN) निष्क्रिय हो जाएगा और किसी भी लेनदेन में इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है।

SMS के जरिए कर सकते हैं लिंक

पैन-आधार लिंक करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आप इसे घर बैठे SMS के जरिए लिंक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको UIDPAN टाइप कर स्पेस देने के बाद 12 अंदों का अपना आधार नंबर फिर स्पेस देकर 10 अंकों वाला Pan नंबर लिखकर 567678 पर मैसेज करना होगा। जिसके बाद आपका पैन-आधार से लिंक हो जाएगा और इसकी जानकारी आपको मैसेज के जिरए मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- Aadhaar कार्ड पहचान पत्र ही नहीं कमाई का साधन भी है