Hindi News

indianarrative

कोरोना से डर कर धड़ाम नीचे गिरा शेयर बाजार, निवेशकों के अरबों रुपये डूबे

कोरोना से डर कर धड़ाम नीचे गिरा शेयर बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए रूप के बढ़ते प्रकोप का असर शेयर बाजार पर साफ नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार में एक बार फिर से भूचाल आ गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी सूचकांक में जबरदस्त गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सूचकांक 720 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। सेंसेक्स 1300 से अधिक अंक टूट चुका है। वहीं, निफ्टी 394 अंक लुढ़ककर 17141 पर आ गया है।

यह भी पढ़ें- देश में यहां मिल रहा सबसे सस्ता Diesel 77.13 रुपये लीटर

लाल निशान पर कारोबार शुरू करने के कुछ ही देर बाद बीएसई और एनएसई के सूचकांकों में तेजी से गिरावट आई। सुबह 10.35 मिनट तक सेंसेक्स 1300 से ज्यादा अंक नीचे चला गया, जबकि निफ्टी में 400 अंक की कमी आई। फिलहाल, सेंसेक्स 1317.82 अंक या 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 57,477.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 395.05 अंक या 2.27 फीसदी टूटकर 17141.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरोन का असर साफ तौर पर शेयर बाजार में नजर आ रहा है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ डॉक्टर रेड्डीज का शेयर ही ग्रीन जोन में बना हुआ है। जबकि मारुति सुजुकी के शेयर में सबसे बड़ी करीब 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन बाद में ये 3.7 प्रतिशत तक गिर गया और उससे भी ज्यादा 3.92 प्रतिशत की गिरावट टाइटन के शेयर में देखी गई।

यह भी पढ़ें- RBI ने इस बैंक पर लगाई पाबंदियां, अकाउंट से सिर्फ 10,000 रुपये तक ही निकाल सकेंगे ग्राहक

निफ्टी का भी बुरा हाल ही रहा। निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और ये करीब 250 अंक की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला। जबकि, गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था। सुबह के कारोबार में निफ्टी 430 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई। सुबह 11 बजे के आसपास ये 17,112.70 अंक पर रहा। निप्ठी में शामिल 50 कंपनियों में सिप्ला का शेयर सबसे अधिक बढ़त 1.43 फिसदी के साथ कारोबार कर रहा है। रेड्डीज और सन फार्मा ग्रीन जोन में बने हुए हैं। और बाकी सभी 47 शेयर रेड जोन में हैं। सबसे ज्यादा गिरावट ONGC के शेयर में 3.19 प्रतिशत की देखी गई है। हालांकि, बाद में टाटा मोटर्स का शेयर ओएनजीसी से अधिक करीब 5.21% गिर गया।