कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों की नौकरियां चली गई इस बीच कई लोगों को नौकरी तो मिल गई लेकिन कई लोग अब भी परेशान हैं। इस दौरान कई लोगों ने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर आ अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इस वक्त कई ऐसे कारोबार हैं जहां पर कम पैसा लगाकर शुरू किया जा सकता है और इससे होनी वाली कमाई भी काफी अच्छी है। आज हम ऐसे ही बिजनेस के बारे में आपको बताएंगे जिसमें आप बहुत ही कम पैसे की लागत से कारोबार शुरू कर सकेत हैं और हर महीने 3 लाख से ज्यादा की कमाई होगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से 50 फीसदी तक की सब्सिडी भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जेब में है 5000 रुपए तो शुरू कर दें ये Business, हर महीने होगी मोटी कमाई
मोती की खेती से बन सकते हैं लखपति
मोती का कारोबार कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, इस वक्त लोग मोती की खेती (Pearl farming) की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। मोती की खेती से होनी वाली कमाई को लेकर लोगों का कहना है कि हर महीने वो कम से कम 3 लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं।
इन चीजों होगी आवश्यकता
मोती की खेती (Pearl farming) करने के लिए आपके सबसे पहले एक तालाब की जरूरत होगी। इसके बाद आपको सीप की भी जरूरत पड़ेगी। साथ ही ओपको मोती की खेती की ट्रेनिंग की भी जरूरत होगी। अगर आपके पास तालाब नहीं है तो आप खुद के खर्च पर खुदवा सकते हैं या फिर इसले लिए सरकार से50 फीसदी तक की सब्सिडी ले सकते हैं। भारत में दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा के सीप की क्वालिटी अच्छी होती है।
ऐसे करें खेती
इस खेती के लिए आपको कुशल वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण लेना होता है। कई संस्थानों में सरकार के द्वारा फ्री में ट्रेनिंग कराई जाती है। सरकारी संस्थानों से या फिर मछुआरों से सीप खरीदकर खेती का काम शुरू करें। सीपों को खुले पानी में दो दिन के लिए रखते हैं। धूप और हवा लगने के बाद सीप का कवच और मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं। मांशपेशियां ढीली होने के बाद सीप की सर्जरी कर सीप के अंदर सांचा डाल दें। यह सांचा जब सीप को चुभता है तो वह उस पर अपने अंदर से निकलने वाला एक पदार्थ छोड़ता है। एक निश्चित समय के अंतराल के बाद सांचा मोती की शक्ल में तैयार हो जाता है। सांचे में कोई भी भगवान या अन्य आकृति डालकर उसकी डिजाइन का आप मोती तैयार कर सकते हैं। डिजाइनदार मोती की मांग बाज़ारों में अधिक होती है जिस वजह से वो ज्यादा दाम में बिकते हैं।
यह भी पढ़ें- 15 लाख का फायदा लेना है तो आज ही PNB में खुलावाएं 250 रुपए में यह Account
एक सीप को तैयार करने में करीब 25 से 35 रुपए का खर्च आता है, जबकि तैयार होने के बाद एक सीप से दो मोती निकलते हैं और एक मोती कम से कम 120 रुपए में बिकती है। क्वालिटी अच्छी रही तो 200 रुपए से भी ज्यादा दाम मिल सकेत हैं।