सरकारी पेंशनर्स ने मिलकर एक बड़ा संगठन तैयार किया है। इस संगठन को बनाने के पीछे का मकसद सरकार से सीधे अपनी समस्याओं को पहुंचाना हैं। इस संगठन का नाम 'नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन' (एनसीपीओ) रखा हैं। एनसीपीओ 7 सितंबर यानी कल केंद्रीय कर्मचारियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगा।
धरना प्रदर्शन कर पेंशनर्स अपने बकाया राशि की मांग करेंगे। प्रदर्शनकारी सरकार से कई मांगें हैं। जिनमें पेंशन को आयकर से छूट, पेंशन की अतिरिक्त मात्रा के लिए आयु सीमा को संशोधित कर 80 साल से 65 साल करना, बैंक पेंशनर्स को सरकारी पेंशनर्स माना जाए, हर जिले में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं केंद्र शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- पंजशीर में अमरुल्ला सालेह के घर पर बमबारी, अहमद मसूद के प्रवक्ता की मौत
इनके साथ ही गैर-सीजीएचएस पेंशनर्स को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, पेंशनर्स की 18 महीने से रुकी हुई महंगाई राहत जारी करना जैसी मांगें शामिल हैं। एनसीपीओ ने बयान जारी करते हुए कहा कि पेंशनर्स के किसी मुद्दे को सरकार के सामने संयुक्त रूप से उठाने की जरूरत है तो उसे पेश किया जाएगा।