फ्यूचर प्लानिंग के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में पैसा निवेश करते हैं, हर बैंक FD पर अलग-अलग रेट्स पर ब्याद दर देती है। आज के समय में ज्यादातक लोग FD में ही पैसा निवेश करते हैं, क्योंकि बाकी जगहों के मामले में यहां पर पैसा सुरक्षित रहता है। यस बैंक (Yes Bank) ने FD पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें- बैंक से Home Loan, कार लोन और गोल्ड लोन पर भारी छूट!
यस बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी की दर तक ब्याज का फायदा दे रहा है। 7 से 14 दिन में मैच्योर होने वाली बैंक एफडी पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा 15 से 45 दिनों की बैंक एफडी पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है।
देखिए नई ब्याज दरें
7 से 14 दिन 3.25 फीसदी, 15 से 45 दिन 3.50 फीसदी, 46 से 90 दिन 4 फीसदी, 3 महीने से 6 महीने 4.50 फीसदी, 6 महीने से 9 महीने 5 फीसदी, 9 महीने से 1 साल 5.25 फीसदी, 1 साल 18 महीने 5.75 फीसदी, 18 महीने से 3 साल 6.00 फीसदी, 3 साल से 5 साल 6.25 फीसदी, 5 साल से 10 साल 6.50 फीसदी की ब्याद दर बैंक दे रही है।
यह भी पढ़ें- 5 दिनों में इतना सस्ता हुआ सोना- देखिए आपके शहर में क्या है 10 ग्राम Gold का दाम
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक की नई ब्याद दरें
यह बैंक में जिन सीनियर सिटीजन्स का खाता हो उनको 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का फायदा मिलता है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है। 7 से 10 साल तक की बैंक एफडी पर यह फायदा दिया जा रहा है।