Hindi News

indianarrative

Amitabh Bachchan ने पान मसाला का विज्ञापन करने पर मांगी माफी, इस ऐड को करने के पीछे की बताई मजबूरी

courtesy google

बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी खूब पैसा कमा रहे हैं। कई ऐड के चक्कर में इन स्टार्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता हैं। इस कड़ी में अजय देवगन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, सलमान खान, अमिताभ बच्चन को पान मसाले का विज्ञापन करने के चलते ट्रोल होना पड़ा। अजय-शाहरुख के लिए ऐसे विज्ञापन करना तो लोगों को पच गया, लेकिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को पान मसाले का विज्ञापन करना लोगों को हजम नहीं हुआ। अमिताभ बच्चन के फैंस सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करने लगे।
 
इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने खुद सफाई देते हुए ट्वीट किया हैं। एक यूजर ने जब अमिताभ से पूछा कि आपको क्या जरूरत पड़ी इस तरह का विज्ञापन करने की तो उन्होंने सफाई में कहा कि इससे उन्हें धनराशि मिलती है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में फैंस से माफी मांगते हुए लिखा- 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है।'
 
अमिताभ ने आगे लिखा- 'अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर टटपुंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता है और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को शोभित करता है।' आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस समय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड में बिग बी की तरह ही कई सारे सितारे हैं जो विज्ञापन कर मोटी कमाई करते हैं।