सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड रॉल्स रॉयस कार को सीज किया गया हैं, जिसे 'सलमान खान' चला रहे थे। दरअसल, कर्नाटक बेंगलुरु परिवहन विभाग ने सात लग्जरी गाड़ियों को नियमों की अनदेखी के आरोप में सीज किया। इनमें से एक रॉल्स रॉयस-फैंटम कार थी, जो अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड थी। ये कार विधू विनोद चोपड़ा ने बिग बी को गिफ्ट की थी। साल 2007 में फिल्म 'एकलव्य' की रिलीज के बाद विधू विनोद चोपड़ा ने रॉल्स रॉयस-फैंटम कार अमिताभ बच्चन को तोहफे में दी थी।
साल 2019 में बिग बी ने ये कार युसूफ शरीफ उर्फ डी बाबू नाम के शख्स को बेच दी थी। अभी तक कार की ऑनरशिप का ट्रांसफर नहीं हुआ है। ऐसे में कार के कागजात पर अमिताभ बच्चन के नाम पर ही है। यही कारण है कि 'वाहन-4' की वेबसाइट पर कर्नाटक परिवहन विभाग के पास इस कार की कोई डिटेल नहीं है। इस गाड़ी का नंबर MH 02 BB 2 है, अमिताभ बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड ये कार 'सलमान खान' चला रहे थे। यहां आपको साफ कर दें कि एक्टर सलमान खान नहीं बल्कि आम शख्स जिसका नाम सलमान खान हैं, वो इसे चला रहा था।
उस शख्स ने बताया कि उनके पिता ने यह कार अमिताभ बच्चन से खरीदी है। नियम के मुताबिक, गाड़ी के माइग्रेशन की तारीख से 11 महीने के बाद किसी वाहन को अन्य राज्य पंजीकरण संख्या के साथ चलने की अनुमति नहीं है। लेकिन यह कार अमिताभ बच्चन से 27 फरवरी 2019 को खरीदी गई थी। कार मालिक ने बताया कि उन्होंने इस कार के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया। उनके पास जरूरी वाहन दस्तावेज नहीं थे। हालांकि, उन्होंने बच्चन द्वारा ट्रांसफर लेटर दिखाया, जिसमें वाहन बेचे जाने की बात है। अगर गाड़ी के वैलिड डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं किए गए हैं तो विभाग इस पर कार्रवाई कर सकता हैं।